Uncategorized

गुजरात स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटाना प्रत्येक भारतीय का अपमान : कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद स्थित गुजरात स्टेडियम की मरम्मत के बाद उसके नाम से सरदार पटेल का नाम हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखना ‘‘प्रत्येक भारतीय का अपमान है।’’ विपक्षी पार्टी ने कहा कि भाजपा कभी ‘‘गेंम चेंजर (बदलाव लाने वाली)’’ नहीं रही है वह हमेशा ‘‘नेम चेंजर (नाम बदलने वाली)’’ रही है। सरकार ने हालांकि इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि पूरे खेल परिसर का नाम अभी भी देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर ही रहेगा। इस पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘हम दो, हमारे दो’ का जिक्र करते हुए दावा किया कि सच्चाई बाहर आ गई है कि स्टेडियम को प्रधानमंत्री का नाम दिया गया है और दो अन्य को कॉरपारेट हाउसों का नाम दिया गया है और क्रिकेट प्रशासन में अमित शाह का बेटा शामिल रहा है। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘सच्चाई कैसे सामने आती है, बहुत खूबसूरत है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम… अडानी और अंबानी एंड। जय शाह की अध्यक्षता।’’

Related posts

मुंबई-कोलकाता में भारी बारिश, गुजरात सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट

GIL TV News

सीएम खट्टर ने दिव्यांग कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान

GIL TV News

डिओडोरेंट लगाते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो पूरे दिन महकेंगे

GIL TV News

Leave a Comment