दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को हुई हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू को किया गिरफ़्तार

दिल्ली / एनसीआर (GIL TV) दीप सिद्धू 26 जनवरी के हिंसा मामले में आरोपी हैं और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में थे। वह वीडियो बनाता था और उसे भेजता था, और वह उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करता था। सिद्धू को चंडीगढ़ और अंबाला के बीच ज़ीरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पुलिस ने अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था।

 

Related posts

करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी बघेल को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा

GIL TV News

टैक्सपेयर्स को सौगात देने जा रही मोदी सरकार! टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने पर हो रहा विचार

GIL TV News

राज्यसभा चुनाव में सेंधमारी का खतरा

GIL TV News

Leave a Comment