Uncategorized

ठाणे में इमारत ढहने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 खबरें देश की  (Rashtra Pratham) ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में इमारत ढहने के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हुए थे। भिवंडी के मानकोली जंक्शन के हरिहर कंपाउंड में सोमवार सुबह एक मंजिला इमारत ढह गई थी। इमारत का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान बेचने वाली एक कम्पनी के गोदाम के रूप में किया जा रहा था।नगर निकाय के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि हादसे में 35 वर्षीय एक गार्ड की मौत हो गई और तीन नाबालिग सहित छह लोग घायल हुए हैं। नारपोली पुलिस ने सोमवार रात चार लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 304, 337,338, 427 और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की। नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम के मालिक सुर्यकांत पाटिल, रामचंद्र पाटिल तथा महानंदा पाटिल और इमारत बनाने वाली कम्पनी के एक सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

कोरोना संकट के बीच मायावती का ट्वीट, राज्य सरकार से की यह मांग

GIL TV News

भारत दौरे पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

GIL TV News

महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति

GIL TV News

Leave a Comment