देश – विदेश

TMC के 5 नेता अमित शाह से मुलाकात के बाद BJP में शामिल हुए

कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य पूर्व नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में भगवा पार्टी में शामिल हो गए। बनर्जी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। घोषाल और डालमिया को हाल में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुलाकात के बाद कहा, ‘‘वे लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं।’’बाद में शाह ने ट्वीट किया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता, राजीब बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रतिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष आज नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। मुझे विश्वास है कि उनके शामिल होने से सोनार बांग्ला के लिए भाजपा की लड़ाई और मजबूत होगी।’’ नदिया जिले की राणाघाट पश्चिम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और अभिनेता रुद्रनील घोष भी इन नेताओं की दिल्ली यात्रा के दौरान उनके साथ थे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ दिल्ली पहुंचे थे। इससे पहले, दिन में बनर्जी ने कहा था कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है, जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है। उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे भाजपा नेतृत्व से फोन आया। अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा।’’

Related posts

केदारनाथ ग्लेशियर टूटने से बंद मार्ग खुला, तस्‍वीरों में देखें कैसे खतरनाक रास्‍ते से गुजर रहे भक्‍त

GIL TV News

भारतीय मूल के अजय बंगा ने संभाला World Bank प्रेसीडेंट का पद, 5 साल तक रहेगा कार्यकाल

GIL TV News

यमन के अदन शहर में भयंकर विस्फो

GIL TV News

Leave a Comment