देश – विदेश

पीएम मोदी ने सूरत हादसे पर जताया शोक

 देश – विदेश (GIL TV) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के सूरत जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से प्रवासी मजदूरों की मौत की घटना पर शोक जताया तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की भी घोषण की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘सूरत में ट्रक हादसे में हुई मौतें दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी। ज्ञात हो कि सूरत जिले के कोसांबा गांव में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे।

Related posts

जल्द खुल सकते हैं स्कूल

giltv

सुखबीर सिंह बादल की सरकार को दो टूक

GIL TV News

किसी चीज की कोई कमी नहीं है, आत्मविश्वास के साथ कोरोना से लड़ रहे: हर्षवर्धन

GIL TV News

Leave a Comment