राजनीति

शिवराज सरकार ने आत्मनिर्भर नहीं कर्ज निर्भर बना दिया मध्य प्रदेश- जीतू पटवारी

 राजनीति (GIL TV) भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतियां है वह अगर दूर करना है तो खुद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीयों को कोरोना की पहले वैक्सीन लगानी थी। मुख्यमंत्री, मंत्री पहले वैक्सीन लगवाते तो वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां नहीं होती। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने की जो पहल डॉक्टरों ने की है, वह सराहनीय है। शिक्षण संस्थानों में सरकार को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाना चाहिए था। जीतू पटवारी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कहे तो मैं भी कोरोना की वैक्सीन लवाने को तैयार हूँ और कांग्रेस पार्टी वैक्सीनेशन का स्वागत करती है।इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि देशभर में काले कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है, कल पूरे प्रदेश में 500 से अधिक स्थानों पर किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि काले कानूनों के पीछे कितने राज है, यह बाद में मालूम पड़ेगा। मोदी जी जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, किसानों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। काले कानूनों के जगह सरकार किसानों की भावनाओं को संज्ञान में ले। चार लोगों की कमेटी बनाना अपने आप में साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी दोहरा रवैया अपनाती है। एक तरफ कानून बदलने राजी नहीं दूसरी तरफ कमेटी को माध्यम बनाती है।

Related posts

26 सितंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का अगला एपिसोड

GIL TV News

नागरिकता विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

GIL TV News

गहलोत-पायलट जंग से फिर मुश्किल में आलाकमान

GIL TV News

Leave a Comment