Uncategorized

चुनाव हारने के बाद ट्रंप की तरह ही ममता कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं होंगी:दिलीप घोष

 (GIL TV)पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर ताजा हमला करते हुए कहा कि वह हमेशा ट्रंप की तरह अडिग व्यवहार, तानाशाही व्यवहार दिखा रही हैं जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में कोई लोकतंत्र नहीं है। लोग वहां से छोड़कर जा रहे हैं। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि बंगाल में कोई लोकतंत्र या कानून और व्यवस्था नहीं है।दिलीप घोष ने आगे कहा कि आज जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप व्यवहार कर रहे हैं। अगर ममता बनर्जी जैसी तानाशाह चुनाव हारती हैं तो वह भी ऐसा ही करेंगी। उनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि वह ऐसा ही कुछ कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ममता चुनाव हारने के बाद नबन्ना को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होंगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऑफिस नबन्ना में ही है। कहीं ना कहीं अपने इस हमले से दिलीप घोष ने साफ तौर पर कहा कि ममता बनर्जी तानाशाह का व्यवहार कर रही है और वह चुनाव हारने के बाद उसे छोड़ने को तैयार नहीं होंगी।

Related posts

उत्तर प्रदेश के सात जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण आरंभ

GIL TV News

दिल्ली पुलिस ने IB अधिकारी की हत्या मामले में दाखिल की चार्जशीट

GIL TV News

सूडान संघर्ष विश्व के अन्य देशों के साथ भारत के लिए भी क्यों है चिंता का कारण?

GIL TV News

Leave a Comment