राजनीति

शुभेंदु का ममता से सवाल, केंद्र की योजनाओं से किसानों को क्यों रखा है वंचित?

राजनीति (GIL TV) पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी आजकल ममता बनर्जी पर हमलावर है। शुभेंदु ममता पर केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू नहीं करने को लेकर निशाना साधा है। शुभेंदु ने सवाल किया कि ममता बनर्जी ने अब तक 73 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित क्यों रखा है? शुभेंदु ने दावा किया कि 14 राज्यों में भाजपा और एनडीए की सरकार है और सभी राज्यों में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान निधि योजना लागू है।दूसरी ओर शुभेंदु के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस लगातार उन पर हमलावर है। तृणमूल उन्हें विश्वासघाती बता रही है। जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह विश्वासघाती नहीं हैं, जैसा उनकी पिछली पार्टी उन्हें बता रही है। उन्होंने कहा कि वह मेदिनीपुर से आते हैं, जो देशभक्तों की भूमि रही है। अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने जरूरत के समय तृणमूल को ‘ऑक्सीजन’ दिया। वर्ष 2007 में हुए नंदीग्राम आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी ने कहा, तृणमूल का 2003 के पंचायत चुनावों में सफाया हो गया था और 2004 में वह एक सांसद वाली पार्टी रह गयी थी। पार्टी ने 2009 में पश्चिम मेदिनीपुर जिले से ही वापसी की थी।’

Related posts

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

GIL TV News

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से की बात

GIL TV News

विधानसभा में विपक्ष पर गरजे योगी

GIL TV News

Leave a Comment