देश – विदेश

बारिश के बीच किसानों का प्रदर्शन 39वें दिन भी जारी

 देश – विदेश (GIL TV) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार 39वें दिन भी जारी है। गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली में हो रही हल्की बारिश से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन प्रभावित हुए हैं। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि बारिश और ठंड से हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है किसान का जीवन ही संघर्ष है। हम यहां से तभी ही जाएंगे जब सरकार MSP को कानून बना देंगे। इससे पहले हम नहीं जाएंगे। किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है। 8 जनवरी को 8वें दौर की बात होगी। बातचीत में कुछ निकलता दिखाई नहीं दे रहा। सरकार एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि कानून फायदेमंद हैं। PM खुद बैठक कर कानूनों को निरस्त करने की बात करें।

Related posts

अमेरिका पर महंगाई की तगड़ी मार, टूटा 40 साल का रिकार्ड

GIL TV News

कांग्रेस में मचे बवाल पर बोले चिदंबरम, यह कुछ असंतोष है जो बदलाव लाता है

GIL TV News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दीं

GIL TV News

Leave a Comment